Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की 20वीं बैठक सम्पन्न हुई।

Ad

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की 20वीं बैठक बीते रोज यानी कल कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य को केन्द्रीय मूल्यांकन नीति के अंतर्गत कराये जाने की रूपरेखा तैयार कर उसे लागू करने की संस्तुति की गई।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की उपाधियाँ दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित होने के उपरांत विश्वविद्यालय स्तर पर तैयार कर ली जाएंगी और समारोह सम्पन्न होने पर उपाधियाँ विद्यार्थियों को डाक द्वारा प्रेषित की जाएंगी।

बैठक में बाह्य सदस्य के रूप में प्रो. ब्रजेश कुमार पाण्डेय, उप कुलपति जेएनयू, दिल्ली एवं प्रो. योजना रावत, उपकुलपति पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News