Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई वर्षों पुरानी मजार को किया ध्वस्त।

Ad

जिला ऊधम सिंह नगर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। रुद्रपुर के इंदिरा चौक पर पुलिस, प्रशासन और NHAI की टीम ने वर्षों पुरानी मजार को ध्वस्त कर दिया है। सैय्यद मासूम शाह मिया और सज्जाद मिया की दशकों पुरानी मजार को ध्वस्त कर दिया।

इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और इंदिरा चौक से डीडी चौक तक ट्रैफिक बंद कर दिया गया। प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई मंगलवार को सुबह तड़के 3 बजे से 4 बजे के बीच की गई, जब अधिकांश लोग नींद में थे।

प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। यह मजार राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के दायरे में आ रही थी और इसे अवैध घोषित करते हुए हटाने के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके थे।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से हाईवे का रूट अस्थायी रूप से डायवर्ट किया गया। करीब दो घंटे चली कार्रवाई के बाद सुबह लगभग 6 बजे हाईवे पर पुनः ट्रैफिक शुरू कर दिया गया। मीडिया कर्मियों को नगर निगम गेट पर रोक दिया गया।

बता दें कि सड़क को आठ लेन बनाया जा रहा है। हालांकि विरोध की आशंका के चलते इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। कार्रवाई के दौरान रुद्रपुर सहित पूरे जिले की पुलिस बल तैनात रहा।

इस दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एडीएम पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश कुटेला, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एमएनए नरेश दुर्गापाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News