Connect with us

उत्तराखण्ड

कम ब्याज दर में लोन दिलाने का झांसा देकर अधिवक्ता से ठगी।

रामनगर (नैनीताल)। कम ब्याज दरों पर लोन दिलाने का झांसा देकर अधिवक्ता से 65 हजार की ठगी हो गई। दवाब डालने पर आरोपियों ने अधिवक्ता को 28 हजार वापस कर दिए। शेष रकम वापसी के लिए अधिवक्ता ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार को धीरज आर्य निवासी कटोराताल काशीपुर, राजेश हर्बोला निवासी तल्ली कहली द्वाराहाट हाल निवासी आवास विकास रुद्रपुर ने खुद को निजी बैंक का रजिस्टर्ड एजेंट बताकर कम ब्याज दरों पर लोन दिलाने की बात कही। दोनों ने अधिवक्ता को 13 प्रतिशत ब्याज दर से 40 लाख का लोन दिलाने का भरोसा दिया। आरोपियों ने अधिवक्ता से फीस के तौर पर 65,999 रुपए ले लिये लेकिन लोन नहीं कराया। शक होने पर अधिवक्ता ने लोन लेने से मना कर अपने पैसे वापस मांगे। विवाद के बाद आरोपियों ने 38,700 रुपये वापस कर बाकी रकम कुछ समय में देने का वायदा किया। अधिवक्ता का कहना है कि आरोपियों ने पैसे देने के बजाय गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर धारा 420, 506, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News