Connect with us

उत्तराखण्ड

लड़की के नाम की आईडी बनाकर करते थे ब्लैकमेल, 25 करोड़ की ठगी।

देश में पांच हजार लोगों से 25 करोड़ रुपये ठगने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग लड़की के नाम की आईडी से लोगों को खुद से जोड़ते थे। फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से मनमाफिक रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा लेते थे। गिरफ्त में आए साइबर ठगों में तीन राजस्थान और दो यूपी के हैं।
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि मुरादाबाद के एक व्यापारी के पास ठगों ने रिया शर्मा के नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। व्यापारी के जुड़ जाने पर दूसरी ओर से अश्लील चैटिंग शुरू कर दी गई। व्यापारी का व्हाट्सएप नंबर लेकर उस पर भी अश्लील चैटिंग की। लड़की के नाम से चैटिंग में भरोसा जीतने के बाद वीडियो कॉल की और अश्लील हरकतों के बीच उसकी वीडियो तैयार कर ली।
इसके बाद ठगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी से 9.50 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। मुरादाबाद साइबर थाने में यह मामला दर्ज होने के बाद एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार के नेतृत्व में टीम ठगों की तलाश में जुटी। एसएसपी ने बताया कि संबंधित फोन नंबरों को ट्रेस करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में ठगों ने यूपी, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों के पांच हजार से ज्यादा लोगों को शिकार बनाने की बात स्वीकार की है। गिरोह में 40 से ज्यादा लोगों के होने की जानकारी मिली है। गिरफ्त में आए लोगों में राजस्थान के डींग भरतपुर जनपद के सिकरी थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी लुकमान, अशफाक और अलवर जनपद के चौपांकी निवासी अफरीद, मथुरा जनपद के कोसी थाना क्षेत्र के नंगला सिरौली निवासी नासिर और मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के स्योहारा निवासी मो. यूसुफ शामिल हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News