उत्तराखण्ड
बस के ब्रेक अचानक फेल …….. बस के ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए बस का हैंडल पहाड़ की तरफ मोड़

ज्योलिकोट :- बुधवार दोपहर करीब 3: 50 मिनट पर पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस ज्योलिकोट के पास वीरभट्टी में पलट गई। बस में 30 यात्री होना बताया गया है। हालाकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए थे। ऐसे में ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को संभाला। और पहाड़ी में बस को टकराकर बस को खाई में जाने से रोक लिया। ऐसे में 30 यात्रियों की जान बच गई। हालाकि यात्रियों को चोटें आईं हैं।
जिस जगह पर बस हादसा हुआ वहां पर एक तरफ गहरी खाई थी तो दूसरी तरफ पहाड़। बस के ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए बस का हैंडल पहाड़ की तरफ मोड़ दिया और बिना ब्रेक वाली तेज रफ्तार बस पहाड़ से जा टकराई। जिससे बस सड़क पर ही पलट गई। लेकिन ड्राइवर शंकरनाथ ने हिम्मत ना दिखाई होती तो 30 लोगों की जान जा सकती थी, या खतरे में पड़ सकती थी। इस बीच दुर्घटना की खबर मिलते ही ज्योलिकोट पुलिस चौकी से भी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए।
