Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां पिस्टल दिखाकर धमकाने के आरोप में पिता-पुत्र पर केस दर्ज ।

खटीमा:- पिस्टल दिखाकर धमकाने के आरोप में पुलिस ने पिता व पुत्र पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उलानी निवासी जितेंद्र ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार रात उसे देवहा नदी किनारे वाहन की लाइट चमकती दिखाई पड़ी। 

वह ग्रामीणों के साथ नदी क्षेत्र में गया तो देखा कि डंपर नदी से गांव की तरफ आ रहा था। रोकने पर पता चला कि डंपर रंजीत सिंह निवासी मोहम्मद पुर भुड़िया का था। कुछ ही देर बाद एक सफेद रंग की कार से रंजीत का बेटा रमनदीन भी आ गया। उसने डराने के इरादे से अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से उन्हें धमकाने लगा। 

जब उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह दौड़कर गन्ने के खेतों में भागकर छुप गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस डंपर और कार को पुलिस चौकी लेकर गई। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि पिता-पुत्र के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

More in उत्तराखण्ड

Trending News