Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू उठाकर की सफाई और अधिकारियों को संदेश दिया कि स्वच्छता केवल नियमों में नहीं…बल्कि व्यवहार में दिखानी चाहिए।

Ad

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अचानक आईएसबीटी देहरादून पहुँचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुँचने से अधिकारियों में हलचल मच गई। मुख्यमंत्री ने परिसर की स्वच्छता, यात्रियों की सुविधाओं और संचालन व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर गंदगी और अव्यवस्था देखकर मुख्यमंत्री ने नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आईएसबीटी जैसा प्रमुख सार्वजनिक स्थल किसी भी स्थिति में उपेक्षा का शिकार नहीं होना चाहिए। इसी बीच मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई की और अधिकारियों को संदेश दिया कि स्वच्छता केवल नियमों में नहीं…बल्कि व्यवहार में दिखनी चाहिए। सीएम धामी ने परिवहन विभाग और एमडीडीए को साफ शब्दों में निर्देश दिए कि आईएसबीटी की नियमित सफाई, यात्रियों को स्वच्छ वातावरण और सुचारू व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को परिसर की स्थिति सुधारने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर तुरंत लागू करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने बस संचालन, टिकट काउंटर, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड एक पर्यटन और तीर्थ राज्य है, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री पहुँचते हैं। इसलिए परिवहन केंद्रों की गुणवत्ता सीधे राज्य की छवि से जुड़ी है।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से भी बातचीत की। उन्होंने उनसे यात्रा से जुड़ी परेशानियों के बारे में पूछा और सुधारों के सुझाव मांगे। सीएम ने कहा कि यात्रियों की राय ही वास्तविक व्यवस्था सुधारने की दिशा तय करती है। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य सरकार जल्द ही प्रदेशभर में जनसहभागिता आधारित व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू करने जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार निरीक्षण में आईएसबीटी की स्थिति बेहतर नहीं मिली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News