उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री श्री धामी ने सरोवर नगरी नैनीताल में नगरवासियों से मुलाकात कर उनसे राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का फीडबैक लिया

मुख्यमंत्री श्री धामी ने सरोवर नगरी नैनीताल दौरे पर आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान नगरवासियों से मुलाकात कर उनसे राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला।।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए जनहित सर्वोपरि है और जनता के ही फीडबैक पर आधारित हमारी कार्यसंस्कृति भी है जिसे आत्मसात कर देवतुल्य जनता की आशाओं और आकांक्षाओं पर शत् प्रतिशत खरा उतरना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
