उत्तराखण्ड
युवती से साइबर ठगों ने विदेश से गिफ्ट व नकदी भेजने का झांसा देकर ठगे 2 लाख।
हल्द्वानी के रामपुर रोड पर रहने वाली एक युवती से साइबर ठगों ने विदेश से गिफ्ट व नकदी भेजने का झांसा देकर कस्टम फीस के नाम पर एक लाख 97 हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाने में युवती की तहरीर पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि वह आन लाइन योगा क्लास चलाती है। इसी सम्बन्ध में मार्च महीनके शुरूआती दिनों में एक विदेशी व्यक्ति ने व्हाट्सअप के माध्यम से उससे संपर्क किया।
उसने अपना नाम डा. लुका डेनिल बताया। उसने योगा के बार में उससे व्हाट्सअप पर कई जानकारियां मांगी। बाद में उसने कहा कि वह स्वयं योगा क्लास शुरू करेगा। और दिए गए ज्ञान की एवज में पीड़िता को गिफ्ट व कुछ नकद धनराशि देगा। उसने भेजे जाने वाले सामान की फोटोज भी उसके साथ व्हाट्सअप पर शेयर कीं।
पीड़िता के अनुसार इसके बाद इसी वर्ष 13 मार्च को उसके फोन पर किसी सुष्मिता नाम महिला का फोन आया। उसने स्वयं को मुम्बई एरपोर्ट से कस्टम अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके नाम से विदेश से कोरियर आया है।
जिसमें गिफ्ट सम्बन्धी कुछ सामान है, जिसके कस्टम चार्ज उसे 28हजार 500 देना होगा। पीड़िता ने महिला की बातों पर यकीन करके उपलब्ध कराये गये खाते साढ़े 28 हजार रुपये डाल दिए।
कुछ समय बाद उसने दोबारा फोन करके बताया कि उसके नाम से एक पैकेट और आया है। जिसमें कि विदेशी मुद्रा पांड्स हैं। उसे इसका भी टैक्स देना होगा। इस तरह तीन बार में पीड़िता से कुल 168,700 रुपये जमा दिए गए कैनरा बैंक के खाते में जमा करा दिए गए।
उसके बाद और पैसों की डिमांड किए जाने पर पीड़िता को अहसास हुआ कि उसके साथ इगी हो चुकी है। लेकिन तब तक एक लाख 97 हजार दो सौ रुपये की ठगी हो चुकी थी।
अब महिला ने साइबर क्राइम थाने के माध्यम से हल्द्वानी कोतवाली में साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।