Connect with us

उत्तराखण्ड

वाहन की चपेट में आने से ढाई साल के मासूम की मौत।

हल्द्वानी में रेत से भरी पिकअप बैक करने के दौरान वाहन की चपेट में आने से ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। चालक के वाहन छोड़कर फरार होने के बाद परिजनों ने घटनास्थल पर शव रखकर हंगामा किया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया है।बैदीरपुर अतरौली अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी संदीप और उनकी पत्नी गौला नदी में मजदूरी करती हैं। वह पत्नी, दो बेटियों और दो बेटों के साथ बरेली रोड पर तीनपानी स्थित नईम धर्मकांटे के पास रहते हैं। बताते हैं कि बृहस्पतिवार सुबह परिवार के सभी सदस्य गौला नदी चले गए। सुबह 8:30 बजे संदीप का सबसे छोटा लड़का गणेश धर्मकांटे के पास खेल रहा था। तभी रेत से भरी पिकअप वहां तौल के लिए पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तौल के बाद चालक पिकअप को बैक करने लगा और गणेश पिकअप की चपेट में आ गया। पिकअप का पहिया सिर पर चढ़ने से बच्चे की मौत हो गई। लोगों के शोर करने पर चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया।

बच्चे की मौत की खबर मिलते ही माता-पिता और आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। बच्चे के शव को देख परिजन आपा खो बैठे और हंगामा करने लगे। हादसे और हंगामे की सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम ले जाना चाहती थी लेकिन परिजन चालक की गिरफ्तारी पर अड़ गए। पुलिस के काफी समझाने पर परिजन माने। संदीप ने आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया घटनास्थल से पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

चापड़ लेकर बैठे परिजन बोले- दो शव जाएंगे मोर्चरी
बताते हैं कि बेटे की मौत की सूचना पर पिता घर से चापड़ निकालकर शव के पास बैठ गया। बोला चालक को बुलाओ वरना यहां से एक नहीं दो शव पोस्टमार्टम के लिए जाएंगे।

जब मोर्चरी से बेटे का शव लेकर भागे माता-पिता
माता-पिता शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। पुलिस जैसे ही मासूम का शव लेकर मोर्चरी पहुंची तो कुछ देर बाद माता-पिता शव लेकर भाग गए। पुलिस को जैसे ही ये पता चला तो पुलिस ने उनके पीछे वाहन दौड़ाया, उन्हें बरेली रोड से पकड़कर दोबारा मोर्चरी लेकर पहुंचे। यहां दोनों को समझाया, तब वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News