Connect with us

उत्तराखण्ड

जंगलियागांव में खाई में गिरने से फार्मासिस्ट की मौत, 27 नवंबर को होनी थी शादी।

ग्राम पंचायत जंगलियागांव में रविवार की रात एक युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई। वह हल्द्वानी के निजी क्लीनिक में फार्मासिस्ट के पद पर काम करता था। युवक की 27 नवंबर को शादी होनी थी। इधर शादी के 13 दिन पहले युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव में भी मातम पसरा है ग्राम प्रधान राधा कुल्याल ने बताया कि जंगलियागांव निवासी कंचन बेलवाल (27) पुत्र शांता कुमार बेलवाल रविवार को दिवाली पर घर पहुंचा था। रात को पूजा करने के बाद वह घर से थोड़ा ऊपर टहलते समय अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। कंचन को खाई में गिरते देख परिजनों और ग्रामीणों ने उसे खाई से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया। सोमवार की सुबह पांच बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।प्रधान ने बताया कि युवक की 27 नवंबर को शादी होनी थी जिसकी तैयारी पूरी हो गई थी। मृतक के घर में मां-बाप, दो बड़े भाई और दो शादीशुदा बहनें हैं। युवक की मौत पर विधायक राम सिंह कैड़ा, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, नारायण सिंह जंतवाल, जिपं सदस्य अनिल चनौतिया, प्रेम कुल्याल ने शोक व्यक्त किया है। भीमताल पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि युवक की मौत की खबर पुलिस को नहीं मिली है

More in उत्तराखण्ड

Trending News