Connect with us

उत्तराखण्ड

मौसम विभाग का जिले में भारी वर्षा का रेड एलर्ट जारी।

देहरादून : मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में दिनॉक 21 व 22 जुलाई को जनपद में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी तथा कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने की सम्भावना के साथ वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) व्यक्त की गई है। अतः इस अवधि में अतिवृष्टि / ओलावृष्टि/आँधी-तूफान से सम्भावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने, संवेदनशील नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामों एवं अन्य क्षेत्रों संवेदनशील में होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त सम्बन्धित अधिकारी हाई एलर्ट पर रहेंगे तथा क्षेत्र में तैनात अधीनस्थ समस्त कार्मिकों/संसाधनों को भी अलर्ट पर रखेंगे। विशेषकर जनपद में अतिवृष्टि/पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाये रखने हेतु एलर्ट पर रहेंगे। लोक निर्माण विभाग के समस्त सम्बन्धित खण्डों द्वारा भूस्खलन से संवेदनशील मार्गों/स्थानों पर उक्त अवधि में जे.सी.बी. मशीनों एवं गैंग कार्मिकों की तैनाती 24X7 सुनिश्चित की जाए तथा वैकल्पिक मार्गों को यातायात हेतु सुगम रखा जाए।

More in उत्तराखण्ड

Trending News