उत्तराखण्ड
प्रदेश के जनपदों में येलो अलर्ट के साथ ही मूसलाधार बारिश होने की संभावना है
देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य में 9:00 बजे तक उधमसिंह नगर तथा नैनीताल. चंपावत. अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की बात मौसम विभाग ने की है साथ ही मौसम विभाग ने शेष जनपदों में कोई खास उल्लेखनीय बात- मौसम विभाग ने नहीं कही है इस बीच मौसम विभाग में सॉग में 65 मिली मीटर लीती में 49 करणपुर में 54 रायवाला में 35.5 विकास नगर में 23.5 घाट में 23 नीलकंठ में 17 सोनप्रयाग में 14 रुद्रपुर में 13 तथा लालढांग में 17.5 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की है।
इस बीच मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदान तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बरसात से फिलहाल राहत के आसार नहीं है प्रदेश भर में 27 सितंबर तक बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा जिसको लेकर विभिन्न जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 23 सितंबर को प्रदेश के जनपदों में येलो अलर्ट के साथ वर्षा का तीव्र दौर होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून. नैनीताल.चंपावत. बागेश्वर. उधमसिंह नगर. पिथौरागढ़ .चमोली. पौड़ी. अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जनपदों में चमक के साथ बरसात का तेज दौर होने की संभावना है।