Connect with us

क्राइम/दुर्घटना

त्योहारी सीजन साइबर ठग सक्रिय, सावधानी से करें ऑनलाइन शॉपिंग, जरा से लापरवाही से उड़ सकती है कमाई

त्योहारी सीजन में अगर आप ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो सावधान होने की जरूरत है। जरा सी चूक आपको भारी पड़ सकती है। इसलिए मोबाइल फोन या ईमेल पर आने वाले ऑफर के लिंक की पड़ताल करने के बाद ही उसे खोलें। इसके लिए मेरठ साइबर पुलिस ने लोगों को सतर्क करना शुरू कर दिया है। दरअसल, धनतेरस और दीपावली पर सोशल मीडिया पर लुभावने ऑफर की भरमार है। इसी मौके का फायदा उठाकर साइबर ठग लाखों की ठगी कर सकते हैं।
पुलिस के मुताबिक त्योहारी सीजन में इन ऑफरों के बहाने फर्जी लिंक भी सोशल मीडिया पर हो सकते हैं। इन पर क्लिक करने से आपका खाता खाली हो सकता है। इसलिए भारी डिस्काउंट, नो ईएमआई, सस्ते दाम पर होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग और ऑनलाइन सामान की खरीद के बहाने साइबर ठग आपको झांसे में ले सकते हैं। इसके प्रति सजग होने की जरूरत है।
साइबर सेल में तैनात एक्सपर्ट सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि त्योहारों के समय सोशल साइटों पर साइबर ठग बेहद सक्रिय हैं। ऐसे में किसी भी अनजान मेसेज, लिंक, फोटो, वीडियो आदि को क्लिक करने से बचें।
ऑफर वाली मशीन के नाम पर बीस हजार रुपये ठगे
कंकरखेड़ा क्षेत्र के रघु ने बताया कि ऑनलाइन मशीन के खरीदारी के लिए सोशल मीडिया पर ऑफर देखा था। इसके बाद लिंक पर क्लिक किया। बाद में खाते से 20 हजार रुपये की राशि कट गई। दोबारा लिंक भेजकर भी ठगी का प्रयास किया गया।
आईफोन खरीदने के लिए क्लिक किया लिंक, खाता हुआ खाली
दौराला क्षेत्र के रहने वाले युवक ने बताया कि उसने ऑफर पर आईफोन खरीदने के लिए एक लिंक खोला तो खाते से 40 हजार रुपये की रकम उड़ा दी गई। उसने साइट पर पड़े नंबरों पर कॉल करने का प्रयास किया तो सभी नंबर भी बंद मिले।
इन बातों का रखें ध्यान
-किसी को आधार कार्ड या पैन कार्ड का विवरण न भेजें
-किसी नए लिंक पर क्लिक न करें, आपकी निजी जानकारी ठगों को मिल सकती है
-किसी ऑफर या इनाम के झांसे में न आएं
-किसी को ओटीपी न बताएं, बैंक संबंधी डिटेल न दें
-वीडियो कॉल पर न्यूड वीडियो से भी सावधान रहें
-रात में सोते समय मोबाइल पर इंटरनेट बंद करना भी ठगी से बचाता है
-अनावश्यक एप डाउनलोड करने से बचें
-ठगी होते ही 1930 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें
-cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं
त्योहारी सीजन में लोगो खुद ही ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है। साइबर सेल के माध्यम से लोगो को लगातार बताया जा रहा है कि फोन पर कोई जानकारी साझा न करें और न ही किसी लिंक को झांसे में आकर क्लिक करें नहीं तो ठगी का शिकार हो सकते हैं।

More in क्राइम/दुर्घटना

Trending News