उत्तराखण्ड
फर्जी प्रमाणपत्र के जरिये युवती ले रही थी नौकरी, केस दर्ज।
अल्मोड़ा। डाकपाल के प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने के मामले की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस को अब विभाग से संबंधित के प्रमाणपत्र लेकर उनकी गहन जांच करेगी। जबकि पूर्व में कुछ अन्य डाकपालों के भी फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच जारी है।
हरियाणा के गुरुग्राम जिले के जनौला, रामपुर निवासी मोनू ने डाक विभाग में शाखा डाकपाल के पद पर आवेदन किया था। उसे टिम्टा शाखा में डाकपाल पद पर कार्यभार ग्रहण करना था। विभाग ने उसके प्रमाणपत्रों को जांच के लिए ज्वाइंट डायरेक्टर स्टेट बोर्ड आफ स्कूल एग्जामिनेशन एंड बोर्ड आफ हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन चेन्नई को भेजा था। जांच में युवती के प्रमाण पत्र फर्जी निकले। डाक विभाग ने इस मामले में युवती के खिलाफ गुरुग्राम हरियाणा पुलिस में शिकायत की। डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल ने कोतवाली में तहरीर सौंपी। कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं पूर्व के कुछ अन्य डाकपालों के भी फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच जारी है।