उत्तराखण्ड
गाड़ी पलटने से बाल बाल-बचे तहसीलदार
काशीपुर। बाजपुर रोड क्षेत्र के अजीतपुर गांव के पास काशीपुर के तहसीलदार पंकज चंदोला की गाड़ी पलट गई। हादसे में तहसीलदार और उनके सहकर्मी बाल-बाल-बच गए। गनीमत रही कि सड़क किनारे खाई में गाड़ी पलटने के बावजूद किसी को कोई खरोंच तक नहीं आई। इसी समय पीछे से आ रहा एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया जिससे चर्चा फैल गई कि डंपर से टक्कर लगने के कारण तहसीलदार की गाड़ी पलट गई है। अधिकारियों ने स्थिति की जानकारी ली सही तथ्य सामने आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
बताया गया कि शनिवार शाम करीब सात बजे काशीपुर के तहसीलदार पंकज चंदोला अपने सहकर्मियों के साथ बाजपुर रोड पर एक शिकायत का निस्तारण करने के लिए गए। वापस लौटते समय जैसे ही ग्राम अजीतपुर के पास उनकी गाड़ी पहुंची तो पीछे हटाने के चक्कर में गाड़ी सड़क से उतरकर खाई में पलट गई। उस समय गाड़ी के पास से एक डंपर भी गुजर रहा था गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डंपर भी पलट गया। दोनों वाहनों की दूरी होने के चलते किसी को खरोंच तक नहीं आई।
तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि वह और उनके सहकर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं। कोई दुर्घटना नहीं हुई है यह एक सामान्य हादसा है