उत्तराखण्ड
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हंगामा,हाईकोर्ट ने दिए सभी जिला पंचायत सदस्यों को ढूंढने के निर्देश।

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने दिए सभी जिला पंचायत सदस्यों को ढूंढने के निर्देश
– हाईकोर्ट से 10 जिला पंचायत सदस्यों को मिली पुलिस सुरक्षा
– पुलिस सुरक्षा में ही वोटिंग को जाएंगे 10 जिला पंचायत सदस्य
– एसएसपी नैनीताल को HC का निर्देश, अगवा किए गए 5 सदस्यों को लेकर आएं मतदान स्थल
– पुलिस को जांच के निर्देश कि सदस्य खुद गए या फिर अगवा किए गए?
– पांचों सदस्यों के बयान हाईकोर्ट में भी होंगे दर्ज
– आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज की भी होगी जांच
– आज ही सभी की वोटिंग के निर्देश
– 5 सदस्यों के आने तक होगा मतदान, जरूरत पड़ने पर मतदान का समय भी बढ़ाने के निर्देश
– 4 बजे फिर होगी सुनवाई
