उत्तराखण्ड
मवेशियों का पीछा करते हुए तेंदुआ सड़क तक पहुंचा।
नैनीताल नगर के आवासीय क्षेत्रों में तेंदुओं की मौजूदगी से लोगों में खौफ है। इसी बीच आरूखान क्षेत्र में सोमवार को एक तेंदुआ मवेशियों के पीछे भागते हुए मुख्य सड़क तक आ गया। सड़क से आवाजाही कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तेंदुए को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।
सोमवार सुबह 11 बजे बल्दियाखान-पटवाडांगर रोड पर आरूखान गांव के पास कई लोग सड़क से आवाजाही कर रहे थे। इसी दौरान जंगल की ओर से तीन-चार मवेशी दौड़ते हुए सड़क तक पहुंचे गए। वहीं, मवेशियों का पीछा करते हुए एक तेंदुआ भी सड़क पर पहुंच गया। तेंदुए को देख बाइक सवारों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद बाइक सवारों और राहगीरों ने झाड़ियों में पत्थर फेंककर तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ दिया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने टीम में शामिल कर्मचारियों से गश्त की मांग की। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में गश्त कराई जाएगी।