Connect with us

उत्तराखण्ड

अधिकारी को कहना होगा… माननीय विधायक जी

देहरादून– जब भी कोई विधायक किसी अधिकारी को फोन करेगा तो संबंधित अफसर उन्हें माननीय विधायक जी कहकर संबोधित करना होगा। विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विशेषाधिकार हनन का प्रश्न उठने पर पीठ ने यह निर्देश दिए हैं। पीठ ने कहा कि सरकार मुख्य सचिव को निर्देशित करे कि इस बात को जिलों के अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाए।. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने पीठ से दूसरे निर्देश दिए कि विधायकों के प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन होना चाहिए। चाहे के विधायक सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का उन्हें पूरा सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वह मुख्य सचिव के स्तर से जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित करें। कहा कि विधायकों के फोन करने का या उन्हें संबोधन में अधिकारी सम्मानजक ढंग से माननीय विधायक जी कहकर संबोधित करेंगे। कार्यवाही के दौरान विशेषाधिकार की अवहेलना का प्रश्न किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने उठाया। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में होने वाले तमाम सरकारी कार्यक्रमों में उनकी अनदेखी की गई।

More in उत्तराखण्ड

Trending News