Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल का ओल्ड लन्दन हाउस जलकर खाक।

Ad

देर रात करीब 10:04 पर जिला आपदा परिचालन केंद्र नैनीताल से सूचना प्राप्त हुई कि मल्लीताल नैनीताल के मोहनको । चौक के एक मकान में आग लग गई है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं बताया गया किंतु शॉर्ट सर्किट होने की प्रारंभिक सूचना मिली सूचना मिलते ही जिला आपदा परिचालन केंद्र से फायर टीम ,जल संस्थान, एसडीआरएफ, एनडीआरफ ,स्वास्थ्य विभाग आदि टीम को मौके पर भेजा गया।

शैलेंद्र सिंह नेगी अपर जिलाधिकारी, नवाजिश खालिक उप जिला अधिकारी नैनीताल, डॉ जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक, हेम चंद्र पंत कोतवाल मल्लीताल आदि मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई।

आगजनी की घटना रात्रि में हुई थी इसलिए बहुत सी दिक्कत मौके पर आ रही थी। चूंकि आग पुराने लकड़ी के मकान पर लगी थी जिस कारण लपटे अधिक उठ रही थी जिस कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी कठिनाई हो रही थी।

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना के निर्देश पर तत्काल एक्शन लेते हुए नैनीताल के इस घने बाजार क्षेत्र होने एवं मौके की स्थिति को देखते हुए हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, सितारगंज ,रुद्रपुर आदि क्षेत्रों से भी अग्निशमन वाहन एवं पानी के टैंकर भी मंगवा गए हैं । साथ ही आर्मी और एयरफोर्स के अग्निशमन वाहन एवं टीम भी मौके पर बुलाई गई। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को मौके पर उपस्थित होने तथा अपने दायित्व निर्वहन के लिए निर्देशित किया गया।

स्थानीय नागरिकों के साथ ही राजस्व टीम, एनडीआरएफ , SDRF , फायर टीम, सिविल पुलिस , जल संस्थान, यूपीसीएल, स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा लगभग 12:00 बजे आग पर काबू पा लिया गया है।

अभी तक प्रारंभिक सूचना के आधार पर कोई भी जनहानि नहीं हुई है। फिर भी आग पर पूर्ण रूप से काबू पाने के पश्चात धुआं आदि कम होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन एनडीआरएफ की मदद से चलाया जाएगा।मौके पर स्थानीय विधायक सरिता आर्य, आईजी रिद्धिम अग्रवाल भी उपस्थित हैं।

जिस बिल्डिंग में आग लगी उसे ओल्ड लंदन हाउस के नाम से जाना जाता था इमारत लकड़ी की बनी हुई थी, और यह इमारत 1863 में अंग्रेजों ने बनाई थी। यहां पर अंग्रेज अधिकारी रुका करते थे

More in उत्तराखण्ड

Trending News