Connect with us

उत्तराखण्ड

बाहर से दवा मंगाई तो होगा आंदोलन

अल्मोड़ा। रेडक्राॅस समिति, डेकेयर, महिला कल्याण संस्था के साथ ही पूर्व सैनिकों और पेंशनर्स ने जिला अस्पताल में बाहर से दवा लिखने पर आक्रोश जताते हुए इसका विरोध किया। संगठनों के पदाधिकारियों ने पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी से मुलाकात कर इसे रोकने की मांग की। कहा बाहर से दवा लिखी तो आंदोलन होगा।

शनिवार को विभिन्न संगठनों के लोग पीएमएस डॉ. गड़कोटी से मिले और बैठक की। कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों से बाहर से दवा मंगाई जा रही है। पैथोलॉजी लैब होते हुए भी उन्हें जांच के लिए निजी लैब भेजा जा रहा है। ऐसे में मरीज लुट रहे हैं। इसे रोकने के लिए अस्पताल प्रबंधन को गंभीरता दिखानी होगी। पीएमएस ने कहा कि बाहर से दवा लिखने पर अंकुश लगाया गया है। पहले की अपेक्षा वर्तमान में इसमें कमी आई है।
इस मौके पर रेडक्राॅस समिति के अध्यक्ष मनोज सनवाल आनंद बगड़वाल, डे केयर संस्था के

More in उत्तराखण्ड

Trending News