उत्तराखण्ड
वोटों और वीवीपैट की पर्चियों की पुनः सुनवाई 16 अप्रैल को………
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह ईवीएम से डाले गए वोटों और वीवीपैट की पर्चियों का पुनः सत्यापन कराने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर 16 अप्रैल को सुनवाई करेगा। वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) वोट सत्यापन प्रणाली है जो मतदाता को यह देखने की अनुमति देती है कि उसका वोट उसी उम्मीदवार को गया है या नहीं, जिसे उसने वोट दिया है। वर्तमान में वीवीपैट पर्चियों के माध्यम से केवल पांच ईवीएम के सत्यापन का नियम है ।