Connect with us

उत्तराखण्ड

सहारा क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसाईटी को स्थायी लोक अदालत के माध्यम से मिला त्वरित न्याय।

नैनीताल – सहारा क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसाईटी को स्थायी लोक अदालत के माध्यम से मिला त्वरित न्याय।
स्थायी लोक अदालत, नैनीताल में चार मामलें सहारा क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसाईटी, नन्दा लाईन, रामनगर के विरूद्ध दायर हुआ, जिसमें आवेदकों दीक्षा रावत, कमला रावत, लता रावत एवं शिशिर रावत द्वारा स्थायी लोक अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा गया की विपक्षीगण की सेासाईटी से दीक्षा रावत द्वारा एफ0डी0 एवं आर0डी0 जिनका कुल मुल्य 6,83,760/- कमला रावत द्वारा एफ0डी0 एवं आर0डी0 जिनका कुल मुल्य 12,78,160/- रूपय,े लता रावत द्वारा एफ0डी0 जिनका कुल मुल्य 3,31,455/-रूपये एवं शिशिर रावत द्वारा एफ0डी0 जिनका कुल मुल्य 6,88,200/- रूपये था धनराशि निवेशित की गयी थी जो परिपक्व हो जाने के बाद भी विपक्षीगण द्वारा उसका भुगतान नहीं किया गया था।
अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, नैनीताल सुबीर कुमार एवं सदस्यगण अकरम परवेज और दर्शन सिंह की उपस्थिति में मामलों का निस्तारण करा गया और विपक्षी सहारा क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसाईटी लि0, नन्दा लाईन, रामनगर को पंचाट तैयार कर आदेशित किया गया की वह प्रार्थिनी दीक्षा रावत को 6,83,760/- रूपये मय 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज एवं कमता रावत को 12,78,160 रूपये मय 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लता रावत को 3,31,455/- रूपये मय 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज एवं शिशिर रावत को 6,88,200/- रूपये मय 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित भुगतान करें।

स्थायी लोक अदालत में लोग जन उपयोगी सेवाएं से सम्बन्धित अपनी जन उपयोगी शिकायत जैसे बीमा सेवा, दूरसंचार विद्युत, अस्पताल सेवा, जल सेवा, लोक सफाई, भू-सम्पदा, परिवहन सेवा, वित्तीय व बैंकिंग आदि जन उपयोगी सेवाओं से सम्बंधित मामले स्थायी लोक अदालत, नैनीताल में पेश कर सकते है। लोग अपनी जनउपयोगी सेवाओं की शिकायतांे का निवारण जल्दी व निःशुल्क करा सकते है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News