उत्तराखण्ड
श्राद्ध पक्ष यानी पितृपक्ष वर्ष 2023 कल शुक्रवार से शुरू होने जा रहे …
श्राद्ध पक्ष यानी पितृपक्ष वर्ष 2023 कल शुक्रवार से शुरू होने जा रहे है। जिसका समापन 14 अक्टूबर को होगा। क्योंकि अनंत चतुर्दशी (गणेश महोत्सव) आज गुरुवार 28 सितंबर को समापन हो रहा है। जिसके अगले दिन शुक्रवार को पूर्णिमा श्राद्ध पक्ष (पितृपक्ष) की शुरुआत हो जाएगी।. जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर को प्रतिपदा श्राद्ध शुरू हो कर अगले दिन दोपहर 12:30 तक होगा। वहीं 30 सितंबर को 12:30 बजे के बाद द्वितीय श्राद्ध का समय रहेगा। वहीं 10वें और 11वें श्राद्ध के अलावा प्रतिदिन के श्राद्ध पूरे-पूरे दिन रहेंगे।
कब करें पितृ पक्ष में श्राद्ध
पितृ पक्ष में पूर्वजों की मृत्यु की तिथि के अनुसार श्राद्ध किया जाता है। जिस तिथि को पितृ की मृत्यु हुई हो, उसी तिथि को उस पितृ के नाम से तर्पण करें। मान्यता है कि यदि किसी की कुंडली में पितृ दोष है तो इससे मुक्ति पाने का ये श्रेष्ठ समय है।
ये है श्राद्ध की तिथियां
29 सितम्बर- प्रतिपदा श्राद्ध 30 सितम्बर – द्वितीय श्राद्ध
1 अक्तूबर – तीसरा श्राद्ध
2 अक्तूबर- चौथा श्राद्ध
3 अक्तूबर- पांचवां श्राद्ध
4 अक्तूबर- छठा श्राद्ध
5 अक्तूबर – सातवां श्राद्ध
6 अक्तूबर – आठवां श्राद्ध.
7 अक्तूबर- नवां श्राद्ध
8 अक्तूबर – दसवां श्राद्ध
9 और 10 अक्तूबर ग्यारहवां श्राद्ध
11 अक्तूबर- द्वादश श्राद्ध
12 अक्तूबर- त्रयोदशी श्राद्ध
13 अक्तूबर – चतुर्दशी श्राद्ध 14 सर्व पित श्राद्ध अमावस्या परे दिन