Connect with us

उत्तराखण्ड

शिक्षिका डॉ. श्वेता मजगाॅई के मिलेगा उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान

नैनीताल : जनपद नैनीताल, ब्लॉक-कोटाबाग (संकुल-कालाढूंगी) में दूरस्थ स्थित विद्यालय रा. जू. हाईस्कूल विजयपुर में कार्यरत विज्ञान अध्यापिका डॉक्टर श्वेता मजगाॅई प्रतिष्ठित “उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान-2024 (Uttrakhand Vigyan Shiksha Prasar Samman-2024) से सम्मानित होंगी। उन्हें 28 सितंबर को देहरादून में आयोजित होने वाले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अध्यापक सम्मेलन में ये सम्मान दिया जाएगा, डॉ श्वेता मजगाॅई सहायक अध्यापक विज्ञान के पद पर कार्यरत हैं उन्हें राज्य में नवाचार के क्षेत्र में विशिष्ट एवं अनुकरणीय कार्यों हेतु इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है, यूसर्क द्वारा यह सम्मान राज्य में विज्ञान शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, प्रौद्योगिकी, नवाचार तथा सामाजिक चेतना के क्षेत्र में विशिष्ट एवं अनुकरणीय कार्यों हेतु दिया जाता है। डॉ श्वेता मजगाॅई, विगत वर्षों से विभिन्न छात्र केंद्रित, वैज्ञानिक शैक्षणिक गतिविधियो तथा नवाचारी गतिविधियों में छात्रों के साथ प्रतिभाग करती  हैं, वह बच्चों को नवाचार के माध्यम से कक्षा कक्ष शिक्षण कराती हैं उनका जो शिक्षण कार्य है वह जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल, ऑडियो विजुअल ऐड्स, लर्निंग बाई डूइंग तथा नवाचारों पर आधारित होता है जिससे कि बच्चों को विज्ञान विषय को आसानी से तथा स्थाई रूप से सीखने में सहायता मिलती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कुलवंत सिंह, श्रीमती रेनू ढौंढियाल, विद्यालय परिवार व उनके साथी अध्यापकों ने उनकी उपलब्धि हेतू शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने अपनी उपलब्धि को ईश्वर, अपने माता-पिता, अपने परिवार, समस्त छात्र-छात्राओं तथा पूरे शिक्षक समुदाय को समर्पित किया है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News