उत्तराखण्ड
HMT इलाके में बाघ की दस्तक से फैली दहशत।
हल्द्वानी। एचएमटी फैक्टरी क्षेत्र में बाघ की दस्तक से दहशत फैल गई। जनप्रतिनिधियों के अनुसार स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बाघ देखा। बीते दिनों एक घोड़े का भी शिकार हुआ था। वहीं, वन विभाग की टीम ने इलाके में गश्त बढ़ाने के साथ ही कैमरा ट्रैप भी लगा दिया है। क्षेत्रवासियों से सचेत रहने का आह्वान किया है।एचएमटी फैक्टरी के पास के इलाके से सटा हुआ वन क्षेत्र है। वनाधिकारियों के अनुसार इसके जंगल में बाघ, तेंदुओं का मूवमेंट रहता है। नैनीताल वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी कहते हैं कि जंगल में वन कर्मियों ने बाघ को भी देखा भी है। बीते दिनों इलाके में एक घोड़े का शिकार हुआ था, जिससे बाघ की दस्तक से इनकार नहीं किया जा सकता है। कहा कि अभी कैमरा ट्रैप लगाए गए थे, उसमें फिलहाल बाघ की फोटो आने का नहीं पता है। इलाके में सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।