उत्तराखण्ड
बाघ ने बेटी को मारा और पिता के सपने भी मर गए।

भीमताल:- एक जवान बेटी जो खुद घर से सैकड़ों किमी दूर रहकर न सिर्फ अपने बल्कि पिता के सपनों को साकार करने में जुटी थी उसे नरभक्षी ने शिकार बना दिया। एक परिवार की उम्मीदें टूट गईं। बेटी की मेहनत और जुनून खत्म हो गया। पिता के सपने पलभर में बिखर गए। अपने संघर्ष से मेहनत-मजदूरी करने वाले पिता का हाथ बंटाने वाली बिटिया परिवार को रोता छोड़ गई।
पिता का गुस्सा
विपिन चंद्र शर्मा ने कहा कि उन्होंने तीन महीने पहले और सोमवार को भी क्षेत्र में बाघ दिखने की सूचना वन विभाग को दी थी लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया। विभाग की लापरवाही से बेटी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उन्हें मुआवजा नहीं, उनकी बेटी दिला दो। उन्होंने वन विभाग पर ड्रोन उड़ाने तक सीमित रहने का भी आरोप लगाया।
 
 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
												 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						