Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी=बच्चे का सिर और हाथ न मिलने से हंगामा, आक्रोशित भीड़ ने सड़क की जाम।

Ad

गौलापार के पश्चिमी खेड़ा गांव में 11 साल के बालक की गला काटकर हत्या कर दी। मंगलवार को घर के पास ही एक खेत के गड्ढे से बरामद हुआ। अभी तक बच्चे का सिर और एक हाथ नहीं मिले से गुस्साए लोगों ने काठगोदाम के मल्ली पुलिस चौकी में जमकर हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने नारेबाजी की। साथ ही पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि पुलिस आरोपियों को चाय-नाश्ता करवा रही है।

क्या है पूरा मामला?
गौलापार के पश्चिमी खेड़ा गांव में 11 साल के बालक की गला काटकर हत्या कर दी। सोमवार से लापता बच्चे का शव मंगलवार को घर के पास ही एक खेत के गड्ढे से बरामद हुआ। उसका सिर और एक हाथ नहीं था। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।
बरेली (यूपी) के आमोर गांव निवासी खूबकरण मौर्य करीब 15 साल से गौलापार के पश्चिमी खेड़ा में बंटाईदार का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ यहीं झोपड़ी में रहते हैं। परिजनों के अनुसार उनका 11 साल का बेटा अमित मौर्य सोमवार दोपहर 12 बजे से लापता था। परिजनों ने काठगोदाम थाने में इसकी जानकारी दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बच्चा गांव के ही संपन्न परिवार के घर की ओर जाता दिखाई दिया लेकिन वह वहां से लौटता हुआ नहीं नजर आया।

परिजन पड़ोसी के यहां पूछताछ करने गए तो उन्होंने बच्चे को नहीं जानने की बात कही। संदेह होने पर पुलिस ने पड़ोसी परिवार के चार लोगों को हिरासत में ले लिया। काफी तलाश करने के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर देर रात सर्च अभियान रोका गया। मंगलवार सुबह फिर तलाश शुरू हुई तो 11 बजे घर से करीब 20 मीटर दूर खेत में गड्ढे से बच्चे का शव बरामद हुआ। हत्या करने के बाद शव को कट्टे में डालकर गड्ढे में दफनाया गया था। लोगों ने कट्टा खोला तो शव बगैर सिर और एक

More in उत्तराखण्ड

Trending News