उत्तराखण्ड
इस गांव में अब्दुल मलिक की संपत्ति की होगी कुर्की ।
बनभूलपुरा कांड: मलिक की होगी कुर्की!
हल्द्वानी- जेल में बंद वनभूलपुरा हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रशासन ने बुधवार को अब्दुल मलिक को वसूली का नोटिस भेजा है। साथ ही मलिक के वकील से कहा है कि 7 दिन में वसूली की रकम जमा नहीं की तो भीमताल में उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने उनकी भीमताल की संपत्ति भी चिह्नित कर ली है।
बता दें कि बीती 8 फरवरी को वनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था। इसमें नगर निगम की संपत्ति को उपद्रवियों ने काफी नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद नगर निगम ने अब्दुल मलिक को 2 करोड़ 68 लाख के नुकसान का नोटिस भेजा था। हल्द्वानी तहसील के माध्यम से मलिक पर वसूली संबंधी कार्रवाई आगे बढ़ी है।
वहीं इसी बीच कमलुवागांजा रोड पर मलिक के शैक्षणिक संस्थान होने का पता चला जो ट्रस्ट के माध्यम से संचालित होता था। बाकी अन्य संपत्ति नजूल पर थी। जिसके बाद जिले में अन्य स्थानों पर मलिक की संपत्ति को खोजने का काम शुरू किया गया। इसमें नैनीताल तहसील के अंतर्गत भीमताल के सांगुड़ी गांव में मलिक की आठ नाली से अधिक भूमि होने का पता चला।
एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार ने बताया कि अब्दुल मलिक के वकील को मामले में 7 दिन के भीतर भरपाई की रकम जमा करने को कहा गया है। ऐसा नहीं होने पर भीमताल में स्थित मलिक की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। साथ ही नुकसान की भरपाई कराई जाएगी।