उत्तराखण्ड
गमगीन माहौल में तीन जगह जली 9 चिताएं, हर किसी आंख में थे आंसू
नैनीताल /भीमताल – ओखलकांडा के छीड़ाखान अमजड़ मार्ग पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले नौ मृतकों को शनिवार को अंतिम विदाई दी गई। तीन अलग-अलग जगह श्मशान घाटो पर शोकाकुल परिजनों ने मुखाग्नि दी। इस दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। यहां सभी की आंखों में आसू थे। किसी को यकीन ही नहीं था कि कल शुक्रवार को सवेरे घर से निकले आज अपनो के बीच में नहीं हैं।इधर बैड़ा शमशान घाट में छह लोगों को सामूहिक दाह संस्कार किया गया, 35 वर्षीय तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चंद्र व उनकी पत्नी 26 वर्षीय रमा देवी व पांच वर्षीय बेटा तरुण पनेरू, 51 वर्षीय देव दत्त पुत्र ईश्वरी दत्त, 26 वर्षीय नरेश पनेरू पुत्र पूरन पनेरू की चिता लगी। तुलसी प्रसाद, रमा देवी व पाँच वर्षीय बेटा तरुण को तुलसी प्रसाद के भाई पूरन पनेरू ने वहीं देवी दत्त को उनके बेटे हरीश पनेरू, नरेश पनेरू को चाचा गोपाल पनेरू अग्नि दी। इसी घाट में वाहन चालक राजेन्द्र पनेरू को उनके पुत्र पंकज पनेरु ने मुखाग्नि दी। तीसरी चिता ग्राम सभा के ही भोलापुर तोक में लगाई गई। जहाँ 38 वर्षीय धनी देवी पत्नी रमेश पनेरू को ग्रामीणों ने अंतिम विदाई दी।