Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश आरटीओ ऑफिस के पास ददर्नाक हादसे में दो चालकों की मौत

Ad

तड़के बुधवार ऋषिकेश स्थित आरटीओ ऑफिस के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक और ट्रोले की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। दुर्घटना में दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि एक अन्य घायल को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
कंट्रोल रूम ऋषिकेश से सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। एक ट्रोला और बोरिंग मशीन वाला ट्रक आपस में टकरा गए थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रोले में आग लग गई। आग की चपेट में आकर ट्रोला चालक की मौके पर ही मौत हो गईए वहीं ट्रक चालक की भी जान चली गई। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया थाए जिसे एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।
फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News