उत्तराखण्ड
सड़क किनारे खंती में गिरी कार, जेई समेत दो घायल।

लालकुआं। लालकुआं से हल्द्वानी जा रही एक कार शनिवार दोपहर अचानक अनियंत्रित होकर आईओसी डिपो के सामने खंती में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एसटीएच में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आईओसी डिपो के सामने एक वाहन को बचाने की कोशिश में कार चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। इससे कार सीधे सड़क किनारे खंती में पलट गई। दुर्घटना में मनरेगा विभाग अल्मोड़ा के अवर अभियंता मनोज कुमार और पंकज निवासी आनंदपुर, थाना मुखानी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचे लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट, कांस्टेबल तरुण मेहता और रामचंद्र प्रजापति ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस से घायलों को एसटीएच भिजवाया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
