Connect with us

उत्तराखण्ड

अपडेट: सुप्रीम कोर्ट में बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई फिर से टल,अब 3 फरवरी को होगी सुनवाई।

Ad

हल्द्वानी। सुप्रीम कोर्ट में बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई फिर से टल गई है। पूर्व में यह तिथि 16 दिसंबर तय थी, अब सुप्रीम कोर्ट की अधिकृत साइड में सनी की तारीख शीतकालीन अवकाश के बाद 3 फरवरी 2026 नई तारीख के आने से मामला कड़ाके की सर्दी के बीच और खिच गया है, अब 3 फरवरी यानी ठंड का प्रभाव कुछ काम हो जाएगा सुप्रीम कोर्ट में सनी की जानी फिक्स है।
उल्लेखनीय है कि 2022 में दाखिल पीआईएल से शुरू होकर 2023 के हाईकोर्ट आदेश तक, रेलवे की 30 हेक्टेयर जमीन को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। भारी विरोध और धरना प्रदर्शन के बाद अंततः मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। तब से शहर की सांसें कोर्ट की तारीखों में अटकी हुई हैं। प्रशासन कह रहा है कि कोर्ट जो कहेगा, वही होगा। कानून का पालन होगा। आज सुनवाई की तारीख और आगे खिसक जाने के बाद प्रशासन और वनभूलपुरा के सैकड़ो परिवारों ने राहत की सांस ली है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News