उत्तराखण्ड
भीमताल मोटर मार्ग आज और कल वाहनों के लिए खुली रहेगी।
भीमताल : लोक निर्माण विभाग की ओर से भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग में आमडाली से बोहराकून तक सड़क पर डामरीकरण के चलते सुबह 8 बजे से शाम 06 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई थी।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार और रविवार को सड़क पर आवाजाही के लिए काम बंद रखा गया है।