Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड :- आखिरकार जिंदगी से जंग हार गया लक्की, अफ्रीका से पार्थिव शरीर को भारत लाने की चल रही तैयारी

करीब एक महीने से अफ्रीका के अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहा लक्की आखिरकार हार गया। अब अफ्रीका से लक्की के पार्थिव शरीर को भारत लाने की तैयारी की जा रही है। 

रामनगर निवासी लक्की मेहरोत्रा (44) अफ्रीका के गांबिया में कई वर्षों से नौकरी करता था। एक महीने पहले तबीयत खराब होने पर उसे गांबिया के बांजुल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां किडनी और लीवर डैमेज होने पर उसका डायलिसिस किया जा रहा था। उधर, लक्की को बेहतर इलाज के लिए भारत लाने की तैयारी की जा रही थी। 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल दिल्ली कमिश्नर से बात कर लक्की को भारत लाने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था के आदेश दिए थे। शासन-प्रशासन लक्की को अफ्रीका से लाने की तैयारी में जुट गया, लेकिन लक्की ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

लक्की के बड़े भाई अवनीश ने अफ्रीका से फोन पर बताया कि शुक्रवार रात उसका निधन हो गया था। बताया कि प्रदेश सरकार और भारत सरकार की ओर से लक्की को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जाएगा। उसके बाद रामनगर घर लाया जाएगा। उसकी पत्नी प्रिया मेहरोत्रा, एक बेटी और एक बेटा हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News