Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: लेफ्टिनेंट बन आई बहू तो हर कोई रोयाय जानें पूरी कहानी

Ad

हल्द्वानी निवासी सोनी का विवाह दो वर्ष पहले भूड़ाकिशनी खटीमा निवासी 18 कुमाऊं रेंजीमेंट के जवान नीरज भंडारी के साथ हुआ था। विवाह को 34 दिन ही हुए थे कि पति का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। जीवनसाथी का साथ छूटने के बाद सोनी ने किसी तरह खुद को संभाला और पति का सपना पूरा करने के लिए सेना भर्ती की तैयारी शुरू की। ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में सेना की वर्दी पहनकर सोनी महिलाओं के लिए मिसाल बन गई।
सोनी अपने पिता सूबेदार कुंदन सिंह बिष्ट और माता के साथ भूड़ाकिशनी पहुंचीं। कुआंखेड़ा पहुंचने पर ग्रामवासियों और पूर्व सैनिक संगठन ने ढोल नगाड़ोंए छोलिया नृत्य व फूल मालाओं से उसका स्वागत किया। सास रामा देवी और ससुर गोविंद सिंह बहू की उपलब्धि पर गौरवान्वित नजर आए।

More in उत्तराखण्ड

Trending News