Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड :- जागेश्वर के चमुवा गांव में ग्रामीण ने पकड़ा तेंदुए का शावक, ग्रामीणों ने किया टोकरी में बंद।

अल्मोड़ा। जागेश्वर के चमुवा गांव में एक ग्रामीण तेंदुए के शावक को जंगल से पकड़कर गांव ले आया। यहां ग्रामीणों ने उसे टोकरी में बंद कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को कब्जे में लेकर जंगल छोड़ा। इस घटना की हर तरफ चर्चा है।अल्मोड़ा। जागेश्वर के चमुवा गांव में एक ग्रामीण तेंदुए के शावक को जंगल से पकड़कर गांव ले आया। यहां ग्रामीणों ने उसे टोकरी में बंद कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को कब्जे में लेकर जंगल छोड़ा। इस घटना की हर तरफ चर्चा है।जानकारी के मुताबिक चमुवा गांव के एक ग्रामीण को नजदीकी जंगल में तेंदुए का शावक भटकते मिला। वह उसे पकड़कर गांव पहुंचा तो उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच शावक अचानक भाग गया तो कुछ महिलाओं ने उसका पीछा कर कड़ी मशक्कत के बाद उसे टोकरी में बंद कर दिया। उन्होंने घटना की सूचना वन विभाग को दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शावक को कब्जे में लेकर उसे जंगल छोड़ा। रेंजर केवलानंद पांडे ने कहा कि कोई ग्रामीण शावक को जंगल से उठाकर गांव लाया। वह अपनी मां के साथ से भटक गया होगा। ऐसे में मां आक्रामक हो सकती है। इन हालात में शावक को जंगल में छोड़ना जरूरी था।

More in उत्तराखण्ड

Trending News