Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड::ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 17.31 लाख की ठगी।

Ad

नैनीताल:

ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 17.31 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाने में दी शिकायत में के अनुसार बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर उसने क्वांटम एआई नाम का एक विज्ञापन देखा था। उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करने के बाद उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को नाका सॉल्यूशन कंपनी का प्रतिनिधि बताया और खाते को सक्रिय करने के नाम पर 21,017 रुपये जमा कराने को कहा। भरोसा कर उसने पैसे भेज दिए। कुबताया जा रहा है कि छ दिनों बाद नई योजना बताकर 2,20,745 रुपये और जमा कराने को कहा गया। निवेश पर भारी लाभ दिखाए

जाने के कारण उसने यह रकम भी भेज दी। जब उसने राशि निकालनी चाही तो पहले फॉरेक्स मर्चेंट कमीशन, फिर टैक्स और बाद में इंश्योरेंस के नाम पर 4,88,435 रुपये, 3,36,940 रुपये और 6,64,307 रुपये जमा करा लिए गए। अंत में 7,72,754 रुपये और मांगे जाने पर उसे धोखाधड़ी का शक हुआ।

पीड़ित का कहना है कि 10 अक्तूबर से 12 नवंबर के बीच अलग-अलग बैंक खातों में कुल 17,31,497 रुपये ट्रांसफर कराए गए। इसकी शिकायत उसने साइबर क्राइम पोर्टल पर भी दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर ठगी गई राशि वापस दिलाने की मांग की है। तल्लीताल थाने के एसओ मनोज नयाल ने बताया कि मामला साइबर सेल को प्रेषित कर दिया गया है। प्रकरण में बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News