उत्तराखण्ड
उत्तराखंड :–फर्जी आईडी से कर रहा था रेलवे टिकट बुक, पुलिस को चल गया पता- हो गई यह कार्रवाई
लक्सर। आरपीएफ ने लक्सर में गोवर्धनपुर रोड स्थित जेके टायर कंपनी के पास छापेमारी कर फर्जी आईडी पर रेलवे का तत्काल टिकट बनाने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपित के पास से मोबाइल फोन, 7067.80 रुपए के 07 ई टिकट बरामद किए हैं।
आरोपित के पास से प्रतिबंधित फर्जी आईडी जप्त की गई है। लक्सर आरपीएफ प्रभारी रवि कुमार सिवाच के नेतृत्व में उप निरीक्षक नरेंद्र नेगी और हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने लक्सर मे गोवर्धनपुर मार्ग स्थित जेके टायर फैक्ट्री के पास से फर्जी आईडी पर रेलवे का तत्काल टिकट बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर किया है।रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी रवि कुमार सिवाच ने बताया कि सूत्रो से सूचना मिली थी कि गोवर्धनपुर रोड स्थित जेके टायर कंपनी के पास रेलवे के अवैध आईडी पर फर्जी तत्काल टिकट निकाले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने एक युवक को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपित ने अपना नाम रामाकृष्ण पांडा निवासी नूरपुर पंजन्हेड़ी थाना कनखल हरिद्वार बताया।आरोपित के पास से बरामद यूजर आईडी आर 7913 से आरक्षित रेल ई टिकट बनाकर 100 से 150 रुपए निर्धारित किराए से अधिक कमीशन पर बेचना स्वीकार किया। आरोपित के पास से यूजर आईडी से बनाए गए सात अनारक्षित ई टिकट बरामद किये गये। जिनकी कीमत 7067.80 बताई गई है। एक टिकट फ्यूचर जर्नी का बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 1098.95 पाई गई। ? आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।