Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड :- लोकसभा चुनाव ड्यूटी में शामिल पीआरडी व होमगार्ड जवानों को भी मिलेगा ड्यूटी भत्ता।

प्रदेश में अब चुनाव के दौरान पुलिस थानों व चौकी में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड व पीआरडी जवानों को भी चुनाव ड्यूटी में शामिल मानते हुए भत्ता दिया जाएगा। अब तक केवल निर्वाचन कार्यों में लगे होमगार्ड व पीआरडी जवानों को ही एक हजार रुपये भोजन व ड्यूटी भत्ते के रूप में मिलता था। पहली बार निर्वाचन में बीएलओ ड्यूटी पर लगे कार्मिकों को फोन काल से मतदाताओं को संपर्क करने के एक-एक हजार रुपये दिए गए हैं। साथ ही वेबकास्टिंग टीम में लगे कार्मिकों को प्रतिदिन 300 रुपये मानदेय दिया जा रहा है।

शनिवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि राज्य में निर्वाचन ड्यूटी पर लगे कार्मिकों की सुविधा के दृष्टिगत राज्य में अनेक प्रयास किए गए हैं। इस बार उन होमगार्ड व पीआरडी जवानों को भी चुनावी भत्ता दिया जाएगा, जो पुलिस के चुनाव ड्यूटी में रहने *के चलते थानों व चौकियों में तैनात रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार

बीएलओ ड्यूटी पर लगे कार्मिकों को फोन करने के लिए दिए गए एक-एक हजार रुपये

वेब कास्टिंग टीम के कार्मिकों को भी प्रतिदिन दिया जा रहा है 300 रुपये का मानदेय

पोलिंग पार्टियों को रहने और बिस्तर की व्यवस्था के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सभी जिलों को धनराशि भी आवंटित कर दी गई है। यह व्यवस्था जिलाधिकारी स्थानीये स्तर से सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए स्वयं सहायता समूहों की

More in उत्तराखण्ड

Trending News