Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड :- प्रदेश में 600 से ज्यादा प्रवक्ताओं की भर्ती।

  • प्रदेश में छह सौ से ज्यादा प्रवक्ताओं की भर्ती जल्द

देहरादून– सरकारी स्कूलों को जल्दी ही 613 के प्रवक्ता मिल जाएंगे। सरकार ने लोक ने सेवा आयोग को प्रवक्ता भर्ती का संशोधित प्रस्ताव भेज दिया। उम्मीद हैं है कि प्रधानाचार्य भर्ती के साथ ही प्रवक्ताओं की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू के हो जाएगी।

आयोग ने सरकार को प्रवक्ता भर्ती के प्रस्ताव में पदों को आरक्षण के नए मानकों के अनुसार संशोधित करने को कहा था। दरअसल, पूर्व में भेजे भर्ती प्रस्ताव में पदों को राज्य की

महिलाओं, अनाथ बच्चों के लिए तय आरक्षण के अनुसार विभाजित नहीं किया गया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संशोधित प्रस्ताव मिलने बाद शिक्षा सचिव रविनाथ रमन उसे आयोग को भेज दिया है। 613 पदों में 550 पद सामान्य शाखा के । जबकि 63 पद महिला शाखा के लिए हैं। उधर, बेसिक शिक्षक भर्ती लिए सरकार को एनआईओएस डीएलएड केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। इस केस की वजह से वर्तमान शिक्षक भर्ती के 800 पदों पर नियुक्तियां नहीं हो पा रही हैं। साथ ही 2300 से ज्यादा पदों का नया प्रस्ताव भी लटका हुआ है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News