Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड :- होमगार्ड भर्ती में शारीरिक दक्षता के नियम बदले, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया विज्ञापन।

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय ने होमगार्ड भर्ती के मानकों में बदलाव कर दिया है। नए बदलावों के हिसाब से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शारीरिक दक्षता परीक्षा संबंधी संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया है। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के मुताबिकए होमगार्ड मुख्यालय के अंतर्गत हवलदार प्रशिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन 15 मार्च को जारी किया गया था। मई माह में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय ने शारीरिक दक्षता का पाठ्यक्रम संशोधित कर दिया। इसके हिसाब से पुरुष अभ्यर्थी को तीन किलोमीटर की दौड़ चाल अधिकतम 14 मिनट में पूरी करनी होगी।लंबी कूद कम से कम 15 फिट की होनी चाहिए। वहींए महिला अभ्यर्थियों के लिए तीन किमी की दौड़ चाल अधिकतम 15 मिनट में और लंबी कूद 12 फिट न्यूनतम रखनी होगी। आयोग अक्तूबर में शारीरिक दक्षता परीक्षा कराएगाए जिसकी अलग से सूचना जारी की जाएगी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News