Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड :- पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरने से शिक्षक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

पिथौरागढ़ गटकूना जूनियर हाईस्कूल में तैनात शिक्षक विक्रम सिंह की पैर फिसलने से 100 मीटर खाई में गिरकर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या ने बताया कि गटकूना निवासी नरेंद्र सिंह बोरा ने विक्रम सिंह (50) पुत्र तेज सिंह निवासी पुराना थल के खाई में गिरने की सूचना दी थी। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची तो विक्रम पारी पौड़ी बैंड गटकूना से करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिरे थे। आपदा उपकरणों की मदद से उनके शव को खाई से निकाला गया। बाद में पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेज दिया है।

पांच भाइयों में दूसरे नंबर के थे विक्रम
शिक्षक विक्रम सिंह पांच भाइयों में दूसरे थे। इनका परिवार मां जयंती देवी के साथ रुद्रपुर रहता है। मां इन दिनों घर आई हैं। पत्नी कमला बिष्ट दो बेटों के साथ रुद्रपुर में रहती हैं। बड़े बेटे प्रशांत ने इंटर कर लिया है जबकि तन्मय छठी में पढ़ता है।

विक्रम के बड़े भाई दान सिंह बिष्ट पूर्व सैनिक हैं और हल्द्वानी में रहते हैं। तीसरा भाई पूरन सिंह बिष्ट दुबई में कार्य करता है। चौथा भाई मनोहर सिंह बिष्ट असम राइफल्स में हैं। घटना की जानकारी के बाद रुद्रपुर में एक कंपनी में कार्यरत सबसे छोटे भाई बलवंत सिंह बिष्ट धारचूला पहुंच गए हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News