Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड :- बरसाती नाले का पानी बना आफत, NDRF और SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर 18 लोगों को बचाया।

तल्ला रामगढ़ में शुक्रवार की देर रात झूतिया के नाले में फंसे 18 लोगों को पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। पुलिस के अनुसार रामगढ़ के झूतिया गांव में शनि मंदिर के पास बरसाती नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया है और गांव के कई लोग नाले के पानी में फंस गए।

भवाली कोतवाल डीआर वर्मा और उपरीक्षक दिलीप कुमार ने पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर 18 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। टीम ने गोविंद सिंह कार्की (60) पुत्र चतुर सिंह, दमयंती कार्की (56) पत्नी गोविंद सिंह, देवेंद्र कार्की (30) पुत्र गोविंद सिंह, हर्षित कार्की (24) पुत्र गोविंद सिंह, रचित सक्सेना (25) पुत्र दिनेश सक्सेना, रविंद्र सिंह कार्की (52) पुत्र राम सिंह, तारा देवी (82) पत्नी राम सिंह, हरि सिंह (62) पुत्र राम सिंह, विमला देवी (58) पत्नी हरि सिंह, पंकज कार्की (32) पुत्र हरीश कार्की, नेहा कार्की (28) पत्नी पंकज कार्की, विनाय कार्की (28) पुत्र हरीश, शैलेंद्र कार्की (26) पुत्र हरीश कार्की, भरत शाही (55) पुत्र हरी शाही, रमेश शाही (48) पुत्र हरी शाही, चित्रकला शाही (48) पत्नी भरत शाही, लक्ष्मी शाही पत्नी रमेश शाही (42) अलीशा शाही (12) पुत्री रमेश शाही को सुरक्षित बाहर किया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News