Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड :- यहां सड़क हादसों में सब्जी विक्रेता समेत दो लोगों की मौत

Reactions

बाजपुर/रुद्रपुर। सड़क हादसों में एक सब्जी विक्रेता और बुजुर्ग की मौत हो गईं। बाजपुर में हुए हादसे के बाद लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया। आक्रोशित भीड़ को देख पुलिस ने मौके पर समझाबुझाकर शांत किया। वहीं रुद्रपुर में हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को कुचल दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए। शनिवार को बाजपुर के कनौरी गांव निवासी केदारनाथ (40) बाइक से दोराहा की ओर से जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी। बाइक डंपर के नीचे आ गई जिससे केदारनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बाइक सवार केदारनाथ को गंभीर अवस्था में डंपर के नीचे से निकालकर एक वाहन से सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर डंपर को छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। शनिवार शाम को आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने दोराहा चौक पर हंगामा कर सांकेतिक धरना दिया। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी और एसएसआई जीएस मेहता ने लोगों को समझाकर शांत किया। सीओ ने बताया कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचता था। मृतक के तीन बच्चों में एक बेटा और दो बेटी हैं। इधर, रुद्रपुर में शनिवार को नेशनल हाइवे 74 पर तेल मिल के पास एक बुजुर्ग घायल पड़ा था। सूचना पर 108 एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शारदा काॅलोनी के पास स्थित पदमनगर काॅलोनी निवासी रामानंद पासवान (65) के रूप में हुई। मृतक निजी फर्म में ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर रात रामानंद खाना खाकर टहलने निकले थे लेकिन घर नहीं लौटे थे। शनिवार को सूचना मिली कि अस्पताल में उनकी मौत हो चुकी है। मृतक रामानंद के दो पुत्र सोनू, गुलशन और दो बेटियां है। दोनों बेटी और एक बेटे का विवाह हो चुका है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News