उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी :- छोटे भाई के सुरंग में फंसने की खबर सुन दौड़ पड़ा हिमाचल से योगेश, ऐसे बढ़ाया हौसला।
हिमाचल के मंडी निवासी योगेश दिवाली मनाने घर गया था, लेकिन जैसे ही साथियों ने उसके भाई के सुरंग में फंसे होने की सूचना दी तो वह दौड़ पड़ा। मंगलवार को उसने सुरंग के अंदर फंसे अपने छोटे भाई से बात की, जिसमें उसने भाई का हौसला बढ़ाते हुए कहा, चिंता मत करना, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
वह जल्द बाहर निकल आएगा।हिमाचल के जिला मंडी निवासी योगेश और विशाल दोनों भाई निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में काम करते हैं। छोटा भाई योगेश जहां शॉटक्रिट मशीन का ऑपरेटर है, वहीं बड़ा भाई योगेश हेल्पर का काम करता है।
बीते रविवार को सुरंग में भूस्खलन होने से विशाल के अंदर फंसने की सूचना योगेश को साथी आरिफ मलिक व अंकेश ने दी। दिवाली की छुट्टी पर घर गए योगेश को जैसे ही भाई के सुरंग में फंसे होने की सूचना मिली तो वह उससे मिलने के लिए उत्तरकाशी लौट आया।योगेश ने बताया, उसकी मंगलवार सुबह छोटे भाई से बात करवाई गई। भाई ने बताया वह ठीक है। बताया, दोनों भाई दिवाली मनाने के लिए साथ में छुट्टी पर जाते, लेकिन हाल ही में विशाल के छुट्टी से लौटने के चलते उसे लंबी छुट्टी नहीं मिल पाई। इस पर वह अकेले की परिवार के साथ छुट्टी मनाने चला गया था। सुरंग में फंसे पिथौरागढ़ के पुष्कर सिंह ऐरी की सलामती के लिए उसके दोस्त मोहम्मद आरिफ व अंकेश कुमार चिंतित हैं।दोनों ने बताया, पुष्कर सिंह हेल्पर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुष्कर के परिजनों से बात करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल नंबर नहीं मिलने से परिजनों से बात नहीं हो पाई है।इधर, झारखंड के हेमंत नायक ने भी सुरंग में फंसे अपने गांव के गुनोधर, रणजीत, रविंद्र, समीर, विशेषर नायक, राजू नायक, महादेव व भुक्तू मुर्मु की सलामती के लिए प्रार्थना की। कहा, सभी सुरक्षित बाहर आ जाएं। बस हम भगवान से यही दुआ कर रहे हैं।