Connect with us

उत्तराखण्ड

बिहार चुनाव: समस्तीपुर में वीवीपैट पर्चियां फेंकी मिलीं, डीएम ने एफआईआर दर्ज कराई, जांच के आदेश

Ad

जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास हजारों वीवीपैट पर्चियां कूड़े में फेंकी हुई पाई गईं।

बताया गया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि 8 नवंबर की सुबह ग्रामीणों ने कूड़े के ढेर में वीवीपैट पर्चियां देखीं। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

सूचना मिलते ही समस्तीपुर के जिलाधिकारी (DM) रोशन कुशवाहा और पुलिस अधीक्षक (SP) अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। एसडीओ दिलीप कुमार भी जांच में शामिल हुए। अधिकारियों ने सभी पर्चियों को मौके से जब्त कर लिया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि पर्चियों पर मुद्रित जानकारी से संबंधित मतदान केंद्र की पहचान की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये पर्चियां किस केंद्र से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में लापरवाही के आरोप में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि कई अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही विभिन्न प्रत्याशी भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन से गंभीर जांच की मांग की।

राजद प्रत्याशी अरविंद सहनी ने इस घटना को चुनाव आयोग की लापरवाही और पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करने वाला मामला बताया है। उन्होंने कहा कि मतगणना से पहले ही इस तरह की घटनाएं जनता के विश्वास को कमजोर करती हैं। फिलहाल प्रशासन ने वीवीपैट पर्चियों को सुरक्षित कर जांच टीम गठित की है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि पर्चियां कूड़े में कैसे और क्यों फेंकी गईं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News