उत्तराखण्ड
मौसम अपडेट :- उत्तराखंड में वर्षा के साथ ही पर्वतीय इलाकों में बर्फ बारी की संभावना,
Dehradun-:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज उच्च हिमालय क्षेत्र में बदला बदला सा है जिसके चलते उन क्षेत्रों में बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है जिससे राज्य में अब ठंडक जोर पकडने लगेगी, मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए दोपहर 3:00 बजे तक उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर. तथा पिथौरागढ़ जनपदों के विशेष ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है इसके अलावा मौसम विभाग ने बाकी अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है।
इस बीच मौसम विभाग ने 29 अक्टूबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़, तथा बागेश्वर जनपदों में बुधवार 25 अक्टूबर को येलो अलर्ट जारी करते हुए वर्षा होने की संभावना जताते हुए कहा कि 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थान में कहीं-कहीं बर्फबारी भी हो सकती है जिससे अब धीरे-धीरे ठंड और बढ़ाने की संभावना हो गई है जबकि मौसम विभाग ने राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने का भी पूर्वानुमान जारी किया है