उत्तराखण्ड
महिला संदिग्ध मौत,मायके वालों का हंगामा।
बाजपुर। नगर के मोहल्ला आलापुर में शनिवार को एक महिला संदिग्ध हालात में पंखे से लटकी मिली थी। रविवार को मृतका के मायके वालों ने हंगामा कर पति सहित अन्य ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। वह रिपोर्ट दर्ज होने पर ही अंतिम संस्कार करने पर अड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया जिसके बाद अंतिम संस्कार कर किया गया।
शनिवार को मोहल्ला आलापुर निवासी कुलदीप की पत्नी रीता (28) संदिग्ध हालात में पंखे से लटकी मिली थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। इधर सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा किया। सूचना पर एसआई कैलाश चंद, एसआई देवेंद्र मनराल, एसआई रूचिका चौहान मौके पर पहुंची।
मृतका के पिता भूप सिंह निवासी जसपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी रीता की शादी तीन दिसंबर 2015 को की थी। शादी में दिए गए सामान से ससुराली खुश नहीं थे। बताया कि बीती 26 जनवरी को उसकी बेटी ने फोन पर बताया कि उसे ससुराल वाले पीट रहे हैं। 27 जनवरी को उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है।
तहरीर में पति, ससुर, सास, ननद, देवर पर दहेज के लिए मारने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने मृतका के पति सहित दो लोगों से पूछताछ की। एसपी अभय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है।