उत्तराखण्ड
मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी….. इन जिलो में भारी बारिश संभावना…
मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के आठ जिलों में रविवार को भी मौसम खराब रहने के आसार बताए हैं। इन जिलों में देहरादून के साथ उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, हरिद्वार हैं। जिनमें बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं। नई टिहरी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं तेज गर्जन और बिजली चमकने का येलो अलर्ट है।उत्तराखंड में शनिवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। जहां पहाड़ों पर जमकर बर्फवारी हुई, वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश होती रही। कई जगह ओले भी गिरे। इससे ठंड बढ़ गई। गढ़वाल मंडल के चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होती रही। वहीं निचले इलाकों में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिले में भी बारिश के कारण ठंड बढ़ गई। गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के साथ ही पर्यटन स्थल रूपकुंड, ब्रह्मताल, द्वितीय केदार मद्द्महेश्वर, तृतीय केदार – तुंगनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी के साथ ही रुद्रनाथ, नीती व माणा घाटी में जमकर बर्फबारी हुई।